भारतीय शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 9,500 के ऊपर

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिख रही है।

आज बाजार को जीएसटी दरों और एफएमसीजी शेयरों से सहारा मिल रहा है। सेंसेक्स गुरुवार के 30,434.79 के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 30,539.65 पर खुला है। वहीं निफ्टी 9,428.45 के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 9,504.25 पर खुला है। इसके बाद करीब 10 बजे सेंसेक्स 268.83 अंक या 0.88% की बढ़त के साथ 30,703.62 और निफ्टी 74.40 अंक या 0.79% की मजबूती के साथ 9,503.85 पर है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी 6 पैसे की बढ़त के साथ 64.78 रुपये पर खुला है।
इसके साथ ही छोटे-मँझोले शेयर सूचकांकों में भी हरे निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.84% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.17% की बढ़त चल रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.18% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.43% की बढ़त आयी है। इसके अलावा निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 34 शेयरों में मजबूती है, जबकि 17 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)