सपाट बंद हुआ अमेरिकी बाजार, नैस्डैक 6,200 के ऊपर बरकरार

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुआ।

कल एसऐंडपी और नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ लगातार सातवें कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुए। वहीं होम डिपो में गिरावट के कारण डॉव जोंस लाल निशान पर रहा। कल समाप्त हुए में अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में 1% से अधिक की बढ़त आयी।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 2.67 अंक की मामूली गिरावट के साथ 21,080.28 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 4.93 अंक (0.08%) की हल्की बढ़त दिखी और यह 6,210.19 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) भी सपाट हरे निशान पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.81% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 49.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार के प्रमुख सूचकांकों में भी मिले-जुले निशान देखे गये। (शेयर मंथन 27 मई 2017)