सप्ताह के अंतिम दिन बाजार में सकारात्मक शुरुआत

वैश्विक बाजारों में मजबूती से कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है।

कल यूरोपीयन और अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की गयी। वहीँ लूनर नव वर्ष के कारण आज अधिकतर एशियाई बाजार बंद हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,297.47 के बंद भाव की तुलना में आज 34,411.24 पर खुला। करीब 10 बजे सेंसेक्स 79.10 अंक या 0.23% की बढ़त के साथ 34,376.57 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,545.50 के बंद भाव की तुलना में 10,596.20 पर खुल कर इस समय 32.25 अंक (0.31%) की वृद्धि के साथ 10,577.75 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.29% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.22% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.24% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.39% की गिरावट हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों पर गौर करें तो टीसीएस में 1.89%, इन्फोसिस में 1.88%, डॉ रेड्डीज में 1.76%, विप्रो में 1.34% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.66% की बढ़त है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.00%, अदाणी पोर्ट्स में 0.94%, पावर ग्रिड में 0.91% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.71% की गिरावट है। निफ्टी के 27 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 23 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)