बाजार में लौटी हरियाली, 141 अंक चढ़ा सेंसक्स

लगातार तीन दिन गिरने के बाद आईटी शेयरों में मजबूती के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गयी।

फरवरी एक्सपाइरी से पहले निवेशकों द्वारा जवाबी खरीद से भी बाजार को सहारा मिला। बीएसई सेंसेक्स 33,703.59 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 33,813.83 पर खुला और कारोबार के अंत में 141.27 अकं या 0.42% की मजबूती के साथ 33,844.86 पर बंद हुआ। इसका ऊपरी स्तर 33,911.36 और निचला स्तर 33,702.50 का रहा। वहीं निफ्टी 10,360.40 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,426.00 पर खुल कर अंत में 37.05 अंकों या 0.36% की बढ़ोतरी के साथ 10,397.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,426.10 और निचला स्तर 10,349.60 का रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.61% की गिरावट के साथ 15.92 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,129 शेयरों में तेजी के मुकाबले 1,592 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि 149 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के उलट छोटे-मंझोले सूचकांकों में बिकवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप में 0.05% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.17% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.06% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.29% की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 18 शेयर हरे और बाकी 13 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस में 3.33%, आईटीसी में 2.00%, ओएनजीसी में 1.66%, स्टेट बैंक ऑफ इडिया में 1.28%, इन्फोसिस में 1.23% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.97% की बढ़त आयी। सर्वाधिक टूटने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 6.19%, इंडसइंड बैंक में 1.93%, टाटा स्टील में 1.57%, टाटा मोटर्स में 1.23%, बजाज ऑटो में 0.97% और एनटीपीसी में 0.92% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त और 21 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)