बाजार में आयी हरियाली, आईटी और हेल्थकेयर शेयरों से मिला सहारा

लगाचार चार सत्रों में गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। आज आईटी और हेल्थकेयर शेयरों ने बाजार को सहारा दिया।

वहीं केनरा बैंक के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने की खबर से बैंक शेयरों ने सूचकांकों में तेजी को सीमित कर दिया। इसके अलावा आज से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक शुरू होगी, जिसमें ब्याज दरों में बढ़त किये जाने की काफी संभावना है।
बीएसई सेंसेक्स 32,923.12 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 32,876.48 पर खुला और 33,102.74 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 32,810.86 का निचले स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73.64 अकं या 0.22% की बढ़त के साथ 32,996.76 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,051.55 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,094.25 पर खुल कर अंत में 30.10 अंकों या 0.30% की मजबूती के साथ 10,124.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,155.65 और निचला स्तर 10,049.10 का रहा। वहीं वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.34% की गिरावट के साथ 15.60 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हुई। बीएसई मिडकैप में 0.21% की मजबूती और बीएसई स्मॉलकैप में 0.21% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.38% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.26% की मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 19 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 3.17%, सन फार्मा में 2.20%, विप्रो में 1.85% अदाणी पोर्ट्स में 1.47% और एचडीएफसी में 1.38% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी में 1.13%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.10%, यस बैंक में 0.92%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.64%, एचडीएफसी बैंक में 0.56% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.55% कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 33 शेयरों में तेजी के साथ ही 16 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)