सोमवार को अमेरिकी बाजार तेज, डॉव जोंस 213 अंक चढ़ा

हफ्ते के पहले दिन अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती का रुझान बना रहा।
तीनों ही प्रमुख अमेरिकी सूचकांक पौने एक फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। भूराजनीतिक तनावों के घटने के संकेत मिलने से अमेरिकी बाजार में उत्साह बना। साथ ही आने वाले तिमाही नतीजे अच्छे रहने को लेकर बाजार आशान्वित है। कल डॉ़व जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) में 212.90 अंक या 0.87% की बढ़त दर्ज हुई और यह 24,573.04 पर बंद हुआ। 
इसी तरह एसऐंडपी 500 (S&P 500) भी 21.54 अंक या 0.81% की मजबूती के साथ 2,677.84 पर पहुँचा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 49.63 अंक या 0.70% की तेजी दर्ज कर 7,156.28 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2018)