छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव, अंत में सेंसेक्स 90 अंक चढ़ा

मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में एक छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव होता रहा। दिन में कई बार बाजार लाल और हरे निशान में झूलता रहा।

सुबह के कारोबार में बाजार मोटे तौर पर हल्की बढ़त के साथ ही चलता रहा, मगर दोपहर में कुछ देर के लिए इसने बढ़त गँवा दी और नुकसान में चलने लगा। मगर जल्दी ही यह सँभला और अंत में बढ़त के साथ ही बंद हुआ। हालाँकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की पूरे दिन की यह उठापटक नीचे 34,230 और ऊपर 34,434 यानी केवल 204 अंक के छोटे दायरे में सिमटी रही। अंत में सेंसेक्स 90 अंक या 0.26% की बढ़त के साथ 34,395 पर बंद हुआ। हालाँकि इस हल्की बढ़त के चलते सेंसेक्स लगातार नौवें दिन हरे निशान में बने रहने में कामयाब हुआ। सितंबर 2014 के बाद यह पहला मौका है, जब सेंसेक्स लगातार नौ दिनों तक ऊपर चढ़ा है।
एनएसई निफ्टी भी 20 अंक या 0.19% की मामूली बढ़त के साथ 10,549 पर बंद हुआ। छोटे-मँझोले सूचकांकों का भी हाल कुछ अलग नहीं रहा। चाहे बीएसई मिडकैप हो या बीएसई स्मॉलकैप, दोनों की बढ़त 0.28% रही। एनएसई में भी निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.13% और निफ्टी स्मॉलकैप ने 0.35% की हल्की बढ़त हासिल की। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2018)