अमेरिकी बाजार में कमजोरी, डॉव जोंस 83 अंक फिसला

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार पर टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी चिंताएँ हावी रहीं और बढ़ती ब्याज दरों ने भी निवेशकों को आशंकित किया।

ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग (TSMC) ने दूसरी तिमाही में अपनी आमदनी को लेकर जो अनुमान जाहिर किये, उनसे बाजार में यह चिंता उभरी कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र निकट भविष्य में दबाव में रह सकता है। साथ ही सरकारी बॉन्डों के यील्ड में वृद्धि होने से भी बाजार में चिंता बढ़ी।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) में 83 अंक या 0.34% की गिरावट आयी और यह 24,665 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) भी 16 अंक या 0.57% फिसल कर 2,693 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 57 अंक या 0.78% की गिरावट दर्ज करते हुए 7,238 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)