बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (06 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), एनसीसी (NCC), आईटीसी (ITC), दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) और क्विक हील (Quick Heal) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने ग्रेफाइट इंडिया (465.20) को 490.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 449.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एनसीसी (98.00) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 104.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 94.00 रुपये होगा। आईटीसी (282.55) को 289.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 278.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने दिलीप बिल्डकॉन (516.95) को 548.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 497.00 रुपये का है। उन्होंने क्विक हील (224.20) को 234.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 218.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)