जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) : मालदीव सरकार से माँगा मुआवजा

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) ने क्षतिपूर्ति मुआवजे की माँग की है।

जीएमआर इन्फ्रा की सब्सीडियरी कंपनी जीएमआर माले इंटरनेशनल (GMR Male International) ने मालदीव इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए किये गये रियायती (कन्शेसन) समझौते को गलत तरीके से रद्द करने की वजह से मालदीव सरकार के खिलाफ 80.3 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति मुआवजे की माँग की है।

गौरतलब है कि साल 2010 में जीएमआर इन्फ्रा को मालदीव के इब्राहिम नासिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और संचालन के लिए चुना गया था, जिसे बाद में मालदीव सरकार और माले एयरपोर्ट  ने नवंबर 2012 को गलत तरीके से से रद्द कर दिया। 

शेयर बाजार में जीएमआर इन्फ्रा के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:45 बजे 0.50% की बढ़त के साथ 20.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2014)