टीटागढ़ वैगंस (Titagarh Wagons) ने दिया स्पष्टीकरण

टीटागढ़  वैगंस (Titagarh Wagons) ने बाजार में आयी एक खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।

कंपनी ने मोदी सरकार द्वारा पहला रेल वैगन ठेका दिये जाने की खबर पर स्पष्ट किया है कि इस संदर्भ में किसी तरह की कोई जानकारी मीडिया को मुहैया नहीं करायी गयी है। भारतीय रेलवे निश्चित समय पर टेंडर जारी करती रहती है। इसलिए इस खबर पर हम किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते। 

कंपनी के स्पष्टीकरण की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव ने ऊपरी सर्किट छू लिया। यह 10.96% की मजबूती के साथ 330.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2014)