अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) : बाजार से दवाओं का रिकॉल

दवा निर्माता कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) अपनी दवाओं का रिकॉल (बाजार से वापस) कर रही है।

अरबिंदो की अमेरिका स्थित सब्सीडियरी कंपनी स्वैच्छिक रूप से अपनी दवा गाबापेन्टिन का बाजार से रिकॉल कर रही है। खबर है कि गाबापेन्टिन के कुछ कैप्सूल खाली पाये गये हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से हानिकारक हो सकते हैं।

गाबापेन्टिन दवा का उपयोग मिर्गी के उपचार में किया जाता है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:16 बजे यह 2.45% के नुकसान के साथ 1091 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2014)