कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) : जनरल इंश्योरेंस कारोबार में प्रवेश

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गयी है।

कोटक महिंद्रा की जनरल इंश्योरेंस कारोबार में प्रवेश करने की योजना है। बैंक की इस योजना को आरबीआई से हरी झंडी मिल चुकी है। मंजूरी मिलने के साथ अब बैंक एक सब्सीडियरी कंपनी की स्थापना के जरिये जनरल इंश्योरेंस कारोबार में प्रवेश करेगा। कोटक महिंद्रा बैंक को पहले ही बीमा नियामक संस्था इरडा (IRDA) से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद बैंक अब इरडा के साथ पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करेगा। 

शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:40 बजे यह 2.92% के नुकसान के साथ 1165 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2014)