इंडियन बैंक (Indian Bank) के नतीजों से बाजार खुश, शेयर उछला

indian bankइंडियन बैंक के शेयर भाव में सोमवार को घोषित तिमाही कारोबारी नतीजों के बाद जोरदार उछाल दर्ज की गयी। नतीजों की घोषणा से पहले जहाँ यह शेयर 125-127 रुपये के दायरे में चल रहा था, वहीं इसके बाद यह शेयर एकदम ही 141 रुपये तक की छलांग लगा गया।

दिन के इस ऊपरी स्तर पर यह शेयर 12.70% की जोरदार उछाल दिखा रहा था।

- इंडियन बैंक का तिमाही मुनाफा 18% बढ़ कर 369 करोड़ रुपये
- प्रावधानों में 52% कमी से मुनाफे में हुई अनुमानों से ज्यादा बढ़ोतरी
- प्रावधानों की राशि 287 करोड़ रुपये से घट कर 137 करोड़ रुपये
- सकल एनपीए (Gross NPA) 5,815 करोड़ रुपये से घट कर 5,773 करोड़ रुपये
- सकल एनपीए कुल अग्रिमों के 4.65% से घट कर 4.61% पर
- शुद्ध एनपीए (Net NPA) 0.02% अंक घट कर 2.62% रहा
- शुद्ध ब्याज आय (NII) 9% घट कर 1080 करोड़ रुपये

(शेयर मंथन, 02 नवंबर 2015)