जेएलआर (JLR) की अच्छी बिक्री से टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में तेजी

आज बुधवार को सुबह से ही टाटा मोटर्स के शेयर में जोरदार तेजी बनी रही और यह सेंसेक्स का सबसे मजबूत शेयर रहा। टाटा मोटर्स की इकाई जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की अमेरिकी बिक्री अक्टूबर महीने में 76% बढ़ी है, जिससे बाजार में टाटा मोटर्स को लेकर अच्छा-खासा उत्साह नजर आया।

जेएलआर (JLR) की बिक्री में इस जबरदस्त तेजी में लैंड रोवर ने अहम भूमिका निभायी, जिसकी अमेरिकी बिक्री अक्टूबर 2015 के दौरान 97.6% बढ़ कर 7,199 इकाइयों की रही। अक्टूबर 2014 में लैंड रोवर की अमेरिकी बिक्री 3,643 इकाइयों की थी। हालाँकि इस दौरान जगुआर की बिक्री 1,007 से घट कर 9,88 इकाइयों की रही, यानी इसमें लगभग 2% की कमी ही आयी।
भारतीय बाजार में अक्टूबर का महीना टाटा मोटर्स के लिए मिला-जुला रहा। यात्री कारों (यूटिलिटी वाहनों को छोड़ कर) की बिक्री अक्टूबर में 15% बढ़ी, जबकि मध्यम एवं भारी व्यावसायिक वाहनों में 20% की बढ़त दर्ज की गयी। हालाँकि टाटा मोटर्स के यात्री और व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री (निर्यात समेत) केवल 1% बढ़ कर 43,486 वाहनों की रही।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर पिछले बंद भाव 382.05 रुपये की तुलना में आज 389.00 रुपये पर खुला और 407.20 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 23.00 रुपये या 6.02% की शानदार मजबूती के साथ 405.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2016)