अरविंद : आय 6.69% बढ़ी, शेयर उछले

अरविंद लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में 91.03 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है।

यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 93.26 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 2.5% कम है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 1,994.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.69% बढ़ कर 2128.40 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर इस तिमाही में कंपनी का एबिटा 242.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 261 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 12.3% से बढ़ कर 12.5% रहा है। कंपनी की ईपीएस पिछली समान तिमाही के 3.76 रुपये घट कर इस तिमाही के लिए 3.11 रुपये हो गयी है।
अरविंद लिमिटेड प्रबंधन का कहना है कि गुजरात हाईकोर्ट की अनुमति से कंपनी के रियल एस्टेट व्यावसाय के अरविंद इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में विलय 1 अप्रैल, 2015 से प्रभावी हुआ। इसलिए इस वर्ष के नतीजों की तुलना पिछले साल की समान अवधि के नतीजों से पूरी तरह नहीं की जा सकती।
बीएसई में अरविंद लिमिटेड के शेयर 267.80 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज गुरुवार को 269.45 रुपये पर खुले। अपराह्न सवा दो बजे इसके शेयर में 13.25 रुपये (4.95%) की बढ़त के साथ 281.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 5 नवंबर, 2015)