बजाज इलेक्ट्रिकल्स (BAJAJ ELECTRICALS) को 11.3 करोड़ रु का लाभ

बजाज इलेक्ट्रिकल्स को वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में 11.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 14.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 1,029.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.5% बढ़ कर 1,127.7 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 10 करोड़ रुपये से बढ़ कर 46 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1% से बढ़ कर 4.1% रहा है।
बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर 254.20 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज गुरुवार को 254.05 रुपये पर खुले। कारोबार बंदी के समय इसके शेयर 15.20 रुपये (5.98%) की गिरावट के साथ 239.00 रुपये पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 05 नवंबर, 2015)