बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के मुनाफे में भारी गिरावट, शेयर में जबरदस्त उतार-चढ़ाव

bank of barodaबैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के तिमाही मुनाफे में भारी गिरावट आयी है, जिसके बाद आज इसके शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

जहाँ सुबह-सुबह यह शेयर 10% तक लुढ़क गया, वहीं बाजार बंद होते-होते इसमें लगभग 5% की जोरदार बढ़त आ गयी। वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के परिणामों में देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बीओबी (BoB) के मुनाफे में तकरीबन 89% की गिरावट आयी है। पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में जहाँ इस बैंक का शुद्ध लाभ 1,105 करोड़ रुपये था, वहीं इस साल दूसरी तिमाही में यह घट कर 124 करोड़ रुपये पर आ गया है। बैंक के डूबे ऋणों (एनपीए) में भारी वृद्धि से प्रावधानों की राशि बढ़ने के कारण मुनाफे में यह तेज गिरावट दर्ज की गयी है।
एनपीए भी बढ़ा
इस तिमाही के परिणामों में न सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में भारी गिरावट आयी है, बल्कि बैंक का एनपीए भी पिछले साल की समान तिमाही की अपेक्षा बढ़ गया है। सकल (ग्रॉस) एनपीए 2.24% अंक की बढ़ोतरी के साथ 5.56% हो गया है। इसका सकल एनपीए पिछले साल की समान तिमाही में 3.32% और इस कारोबारी साल की पहली तिमाही में 4.13 था।जुलाई- सितंबर 2015 की बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध (नेट) एनपीए भी साल-दर-साल 2.07% से बढ़ कर 3.08% हो गया है। इस साल अप्रैल-जून की तिमाही में इसका शुद्ध एनपीए 1.74% था।
शेयर भाव लुढ़का, फिर उछला
इन तिमाही नतीजों के सामने आने के बाद शेयर बाजार में भी बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर धड़ाम से गिर गये। बैंक ने आज सुबह बाजार खुलने से कुछ पहले ही अपने नतीजे पेश किये।बाजार के खुलने के साथ ही बैंक के शेयर भाव में 10% तक की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में यह पिछले दिन के बंद भाव 159.50 रुपये की तुलना में आज सुबह 143.55 रुपये तक लुढ़का। हालाँकि बाद में यह शेयर सँभल गया और करीब 11 बजे तक हरे निशान में भी आ गया। आज का कारोबार पूरा होने पर यह 7.90 रुपये या 4.95% की जोरदार तेजी के साथ 167.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2015)