शेयर मंथन में खोजें

ओएनजीसी के तिमाही मुनाफे में गिरावट, मार्जिन घटा

ongcतेल-गैस क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil And Natural Gas Corporation) ने आज अनुमानों से कमजोर तिमाही नतीजे पेश किये हैं।

कंपनी के तिमाही मुनाफे और मार्जिन में गिरावट आयी है।

- ओएनजीसी का तिमाही मुनाफा 4,842.02 करोड़ रुपये
- 2014-15 की दूसरी तिमाही के 5,444.89 करोड़ रुपये से 11% कम
- इस कारोबारी साल की पहली तिमाही का मुनाफा 5,460 करोड़ रुपये
- आमदनी साल-दर-साल 20,478 करोड़ रुपये से 1.13% बढ़ कर 20,680 करोड़ रुपये
- आमदनी में पिछली तिमाही के मुकाबले 9.40% की कमी
- पहली तिमाही की कुल आमदनी 22,825 करोड़ रुपये
- एबिटा 8775 करोड़ रुपये, साल-दर-साल 17% घटा
- तिमाही एबिटा मार्जिन साल-दर-साल 46.4% से घट कर 42.4% रहा
- ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले मार्जिन 1.72% अंक घटा
- 598 करोड़ रुपये का सब्सिडी भुगतान

कंपनी ने ये कारोबारी नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। शुक्रवार के कारोबार में ओएनजीसी का शेयर कमजोर शुरुआत के बाद अच्छी बढ़त हासिल करता नजर आया, हालाँकि आखिरी घंटे में यह ऊपरी स्तरों से एकदम गोता खा गया। यह 256.30 रुपये का ऊँचा स्तर देखने के बाद अंत में यह 251.90 रुपये पर बंद हुआ। इसमें पिछले दिन के मुकाबले 0.80 रुपये या 0.32% की बढ़त दर्ज हुई। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"