महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) की आय और मुनाफे में गिरावट

mahindra  mahindraदेश की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश किये हैं।

एमऐंडएम (M&M) के शुद्ध लाभ में 2.4% की गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 947 करोड़ रुपये था, जो घट कर 924 करोड़ रुपये पर आ गया है।
आय में भी गिरावट
चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में इस वाहन निर्माता कंपनी के मुनाफे में कमी के अलावा आय में भी 1.8% की गिरावट दर्ज की गयी है। 30 सितंबर 2015 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 9,245 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की आय 9,410 करोड़ रुपये दर्ज की गयी थी।
कारोबार में वृद्धि की है उम्मीद
दूसरी तिमाही के आँकड़े जारी करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बयान में यह उम्मीद जतायी है कि चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी के कारोबार में वृद्धि होगी। बयान में कहा गया है कि कम ब्याज दरों के कारण शहरी खपत और माँग में बढ़ोतरी होगी। इससे निवेश की धारणा में भी सुधार होगा।
एबिटा में हुई है बढ़ोतरी
साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की एबिटा आय 1,009 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,026.4 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में इसका एबिटा मार्जिन 10.7% से बढ़ कर 11.1% हो गया है।
आज दोपहर में कंपनी के नतीजे सामने आने के बाद महिंद्रा का शेयर एकदम से नीचे फिसला, हालाँकि बाद में यह कुछ सँभल गया। नतीजों के बाद आयी गिरावट में यह बीएसई में 1213.50 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था, जहाँ यह पिछले बंद भाव से 3.70% नीचे था। अंत में यह 12.00 रुपये या 0.95% के नुकसान के साथ 1248.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2015)