एसबीआई (SBI) के बेहतर नतीजों से शेयर में उछाल

sbiदेश के सबसे बड़े व्यावसायिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे बाजार विश्लेषकों के अनुमानों से बेहतर रहे हैं।

बैंक ने अपने स्टैंडएलोन तिमाही मुनाफे में साल-दर-साल 25.1% की बढ़त दर्ज की है। इसका मुनाफा पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के 3,100.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,879 करोड़ रुपये हो गया। हालाँकि बैंक का मुनाफा अनुमानों से ज्यादा बढ़ने के पीछे विदेशी शाखाओं से मिले लाभ के प्रत्यावर्तन की 485 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि का भी योगदान रहा है। हालाँकि बैंक प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि इस राशि को हटा कर देखने पर भी बैंक के मुनाफे में 15% की बढ़त दर्ज हुई है।
इसकी शुद्ध ब्याज आय (NII) 7.4% बढ़ कर 14,252 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसने 13,275 करोड़ रुपये की शुद्ध ब्याज आय हासिल की थी। बैंक का तिमाही शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) साल-दर-साल लगभग स्थिर रहा और केवल 0.02% अंक के सुधार के साथ 3.01% रहा। हालाँकि घरेलू कारोबार का एनआईएम 3.32% से बढ़ कर 3.49% हो गया।
बाजार को इस बात से ज्यादा राहत महसूस हुई है कि एसबीआई की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इसने बीती तिमाही में 4.15% का सकल एनपीए (Gross NPA) दर्शाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4.89% था। इसका शुद्ध एनपीए (Net NPA) 2.73% से घट कर 2.14% पर आ गया।
आज के इन तिमाही नतीजों के बाद शेयर बाजार में एसबीआई के शेयर में मजबूती बनी रही। बीएसई में यह 9.05 रुपये या 3.86% की जोरदार बढ़त के साथ 243.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2015)