नेस्ले (Nestle) ने बाजार में फिर उतारा मैगी (Maggi) को

nestle indiaनेस्ले इंडिया (Nestle India) के नूडल्स ब्रांड मैगी (Maggi) ने दोबारा बाजार में दस्तक दे दी है। देश के आठ राज्यों को छोड़ अन्य सभी राज्यों में आज सोमवार से मैगी की बिक्री शुरू हो रही है।

बिक्री में तेजी लाने के लिए कंपनी ने स्नैपडील को अपना ऑनलाइन पार्टनर बनाया है। बॉम्बे उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार तीन प्रयोगशाला परीक्षणों में सफल रहने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया। नेस्ले इंडिया के सीएमडी सुरेश नारायणनन से सोमवार की सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
नयी उत्पादन इकाइयों के सभी नमूने पास
कंपनी ने बताया है कि मैगी की तीन नयी उत्पादन इकाइयों के सभी नमूने प्रयोगशाला परीक्षणों (लैब टेस्ट) में सही पाये गये हैं। कर्नाटक के नंजनगुड़, पंजाब के मोगा और गोवा के बिचोलिम में स्थित इकाइयों से तैयार सभी नमूने बॉम्बे उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार परीक्षण में सफल हो गये। जल्दी ही कंपनी दो और इकाइयों से मैगी का उत्पादन शुरू करने वाली है। कंपनी का दावा है कि करीब 200 लाख पैकटों के 3500 टेस्ट हुए हैं और सभी रिपोर्टें सही पायी गयीं।
स्नैपडील बना है ऑनलाइन पार्टनर
इस बार कंपनी ने मैगी को न केवल खुदरा बाजार में उतारने की योजना बनायी है, बल्कि नये ऑफर के साथ इसे प्रमोट करने के लिए स्नैपडील को अपना ऑनलाइन पार्टनर भी बनाया है। गौरतलब है कि इसी साल जून में मैगी के नमूनों में सीसे (लेड) की अधिक मात्रा पाये जाने के कारण बॉम्बे हाइकोर्ट द्वारा इस पर रोक लगा दी गयी थी। रोक लगने के बाद से कंपनी की आय में भी कमी आयी और शेयर बाजार में कंपनी के शेयर पर लगातार दबाव बना रहा।
तीसरी तिमाही में 60% घटा मुनाफा
कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2015 की तीसरी तिमाही के जो कारोबारी नतीजे पेश किये थे, उनके अनुसार इसके शुद्ध लाभ में 60% की गिरावट दर्ज की गयी थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेस्ले इंडिया का मुनाफा 124.2 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 311.3 करोड़ रुपये था। कंपनी के बिक्री में भी 32.1% की गिरावट दर्ज की गयी। बिक्री में आयी इस गिरावट का प्रमुख कारण मैगी पर लगी रोक ही थी।
शेयर बाजार में आज सोमवार के कारोबार में नेस्ले इंडिया का शेयर करीब पौने एक बजे 17.00 रुपये या 0.28% की वृद्धि के साथ 6,188.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2015)