नाल्को (Nalco) का तिमाही मुनाफा 34% घटा

nalco logoसाल 2015-16 की दूसरी तिमाही में नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) का मुनाफा 34% घट कर 226.14 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी का मुनाफा 341.52 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई-सितंबर 2015 की तिमाही में कंपनी की आय 9.04% गिर कर 1,815.11 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी दौरान नाल्को की आय 1,995.52 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले साल जुलाई-सितंबर के मुकाबले नाल्को की बिक्री 1,248.69 करोड़ रुपये से घट कर 1,150.58 करोड़ रुपये रही। हालाँकि इस दौरान कंपनी के खर्च में भी कमी आयी है। कंपनी का खर्च 1,624.98 करोड़ से घट कर 1,583.06 रुपये रह गया।
कंपनी ने ये नतीजे गुरुवार 12 नवंबर की शाम को पेश किये थे। आज सुबह से इसके शेयर में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई में यह सुबह करीब 11.30 बजे 0.45 रुपये या 1.21% के नुकसान के साथ 36.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2015)