शेयर मंथन में खोजें

ओकनार्थ बैंक में हिस्सा खरीदने पर इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) का शेयर टूटा

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने ब्रिटेन के ओकनॉर्थ बैंक (OakNorth Bank) में एक बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का जो फैसला किया, वह शेयर बाजार को एकदम नागवार गुजरा है।

इंडियाबुल्स हाउसिंग ने गुरुवार को एक करार के तहत ब्रिटेन के ओकनार्थ बैंक के 39.76% शेयरों को खरीदने के फैसले की जानकारी दी थी। ओकनॉर्थ बैंक ब्रिटेन में सभी तरह की बैंकिंग सेवाएँ देने वाला बैंक है। गुरुवार को बाजार बंद था, मगर आज सुबह बाजार खुलते ही इसका शेयर एकदम से नीचे फिसल गया और एक समय तो 17.5% तक गिर गया। हालाँकि अंत में यह बीएसई में 71.70 रुपये या 10% के नुकसान के साथ 643.85 रुपये पर बंद हुआ। इंडियाबुल्स हाउसिंग का कहना है कि ओकनॉर्थ बैंक के साथ हुआ यह करार एक ऐसा फ्रेंचाइज तैयार करने की दिशा में रास्ता खोलता है, जिसमें जमाराशि स्वीकार की जाये। यह समझौता भारतीय रिजर्व बैंक, नेशनल हाउसिंग बैंक और इंगलैंड की प्रुडेंट रेगुलेटर अथॉरिटी जैसी नियामक संस्थाओं की अनुमति के बाद किया गया।
इंडियाबुल्स हाउसिंग ने इस बैंक के 39.76% शेयरों को खरीदने का सौदा 10 करोड़ डॉलर यानी लगभग 660 करोड़ रुपये में किया है। इस समझौते के साथ इंडियाबुल्स हाउसिंग अब ओकनॉर्थ बैंक की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गयी है। इंडियाबुल्स हाउसिंग किसी भी विदेशी बैंक में इतनी बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली पहली भारतीय कंपनी होगी। हालाँकि जिस तरह से शुक्रवार को इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर टूटा है, उससे स्पष्ट है कि बाजार इस बात को लेकर उत्साहित नहीं हो पाया है और इस बारे में अंदेशे हैं। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"