आईनॉक्स विंड (Inox Wind) का 800 मेगावाट का संयंत्र चालू

पवन ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी आईनॉक्स विंड ने मध्य प्रदेश के बरवानी जिले में 800 मेगावाट की उत्पादन इकाई शुरू की है।

इस इकाई में सालाना 400 रोडर ब्लेट सेट बनाने की क्षमता होगी। आगे चल कर यहाँ 400 नेसेल्स एवं हब और 300 टावर बनाने की क्षमता भी जोड़ी जायेगी। इससे आईनॉक्स विंड की उत्पादन क्षमता दोगुनी हो कर 1,600 मेगावाट पर पहुँच जायेगी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि यह एशिया के सबसे बड़े संयंत्रों में से एक होगा और भारत में सबसे बड़ा होगा।
आईनॉक्स विंड का शेयर आज सोमवार के कारोबार में मजबूती दिखा रहा है। बीएसई में सुबह करीब 10.30 बजे यह 6.85 रुपये या 1.90% की बढ़त के साथ 366.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2015)