अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने खरीदी जर्मनी की कंपनी

देश की दूसरी सबसे बड़ी टायर कंपनी अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने जर्मनी की एक प्रमुख टायर वितरण कंपनी रीफेनकॉम (Reifencom GmbH) का अधिग्रहण कर लिया है।

कंपनी ने यह सौदा 4.56 करोड़ यूरो यानी करीब 324 करोड़ रुपये में किया है। रीफेनकॉम यूरोप के 6 देशों - जर्मनी, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, स्विटजरलैंड और डेनमार्क में ऑनलाइन कारोबार करती है। इसके अलावा रीफेनकॉम जर्मनी में 37 स्टोर और सर्विस सेंटर भी चलाती है। अपोलो टायर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि यूरोप में अधिग्रहण उनकी रणनीति का हिस्सा है। इस सौदे से अपोलो टायर्स को जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों में अपना वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) चैनल बेहतर करने का मौका मिलेगा। रीफेनकॉम का सालाना कारोबार 14.7 करोड़ यूरो का है। यह अधिग्रहण एक से तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी ने इस अधिग्रहण के बारे में सोमवार की शाम को बयान जारी किया था। आज सुबह से ही अपोलो टायर्स के शेयर में अच्छी मजबूती दिख रही है। सुबह करीब 11.40 बजे यह बीएसई में 4.00 रुपये या 2.54% की तेजी के साथ 161.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2015)