कल की तेज गिरावट के बाद डीबी रियल्टी (DB Realty) में आज उछाल

कल मंगलवार की जबरदस्त पिटाई के बाद डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयर में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है।

ऐसी खबरें आयी थीं कि कल सिक्योरिटीज ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (Securities Trading Corporation) ने कंपनी के प्रमोटरों के गिरवी रखे शेयरों में से 13.5 लाख शेयर बेच दिये हैं। कर्ज के भुगतान में असमंजस की स्थिति में कल के सत्र में सिक्योरिटीज ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ने गिरवी शेयरों की बिकवाली की, लेकिन अब कंपनी ने मीडिया के जरिये सफाई दी है कि कर्ज का पूरा भुगतान किया जायेगा। दरअसल डीबी रियल्टी में प्रमोटरों की 62% हिस्सेदारी है, लेकिन इस हिस्सेदारी का 85% भाग गिरवी रखा है।
मीडिया में कंपनी प्रबंधन की ओर से सफाई दिये जाने के बाद आज कंपनी के शेयरों में ख़रीदारी लौटी है। मंगलवार के कारोबार में डीबी रियल्टी के शेयरों में 20% का निचला सर्किट लगा था और अंत में कल डीबी रियल्टी 15% की गिरावट पर बंद हुए थे। लेकिन आज डीबी रियल्टी के शेयरों में मजबूती है। करीब 12.10 बजे यह शेयर बीएसई में 3.65 रुपये या 7.34% की उछाल के साथ 53.40 रुपये पर चल रहा है। हालाँकि अगर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 98 रुपये से देखें तो कंपनी का शेयर भाव घट कर आधा रह गया है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2015)