डॉ. रेड्डीज पर गड़बड़ी के आरोप, शेयर की जोरदार पिटाई

dr reddysडॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories) के शेयरों की आज जबरदस्त पिटाई हुई है। लुंडिन लॉ पीसी (Lundin Law PC) नाम की फर्म ने डॉ. रेड्डीज के खातों में गड़बड़ी होने के गंभीर आरोप लगाये, जिसके बाद शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की गयी।

लुंडिन लॉ अमेरिका की लीगल कंसल्टेंसी फर्म है। लुंडिन लॉ ने डॉ रेड्डीज पर गलत नतीजे पेश करने और झूठी जानकारियाँ देने का आरोप लगाया है। लुंडिन लॉ ने निवेशकों को कंपनी से सफाई माँगने को कहा है। इसने निवेशकों से कहा है कि वे कंपनी के खिलाफ क्लास ऐक्शन मुकदमा दायर करें। इस खबर के बाद आज सुबह से ही डॉ. रेड्डीज के शेयरों में भारी गिरावट देखी गयी, हालाँकि बाद में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी।

बीएसई में पिछले बंद भाव 3375.55 रुपये के मुकाबले आज यह 3386.05 रुपये पर खुला, पर चंद मिनटों के अंदर ही 3140 रुपये तक टूट गया जहाँ यह करीब 7% की भारी गिरावट दिखा रहा था। मगर इसके बाद यह काफी हद तक सँभला। फिर भी यह अंत में 88.75 रुपये या 2.63% की कमजोरी के साथ 3286.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2015)