एडवांटा (Advanta) का विलय होगा यूपीएल (UPL) में

बीज और बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी एडवांटा (Advanta) का विलय अपनी प्रमोटर कंपनी यूपीएल (UPL) के साथ होने जा रहा है।

रसायन कंपनी यूपीएल (पुराना नाम यूनाइटेड फॉस्फोरस) के निदेशक बोर्ड ने सोमवार को इस विलय के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इस विलय के तहत एडवांटा के शेयरधारकों को अपने प्रत्येक शेयर के बदले में यूपीएल का एक इक्विटी शेयर और तीन प्रेफरेंस शेयर मिलेंगे। गौरतलब है कि एडवांटा में भारतीय प्रमोटरों की मौजूदा हिस्सेदारी 54.46% है। एडवांटा ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि यूपीएल के पास एडवांटा के 48.44% शेयर हैं, जो विलय के बाद रद्द हो जायेंगे। गौरतलब है कि एडवांटा के प्रमोटर समूह में यूपीएल के साथ-साथ श्रॉफ परिवार और नरका केमिकल्स और यूनिफॉस इंटरप्राइजेज शामिल हैं।
इस खबर के बाद आज एडवांटा के शेयर भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिखा। सुबह यह शेयर 485 रुपये पर खुला था। खुलने के कुछ देर बाद ही विलय की खबर आने पर यह 532.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, मगर जल्दी ही फिर से 490 के आसपास लौट आया। आखिरी घंटे में यह कुछ देर के लिए लाल निशान में चला गया और 468.40 रुपये तक फिसला, मगर अंत में 2.40 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 478.55 रुपये पर बंद हुआ।
दूसरी ओर यूपीएल के शेयर में आज सुबह तो एक उछाल दिखी, मगर पहले घंटे के अंदर ही यह लाल निशान में आ गया और उसके बाद लगातार कमजोर होता गया। यूपीएल का आज का ऊपरी भाव 471.90 रुपये और निचला भाव 439.50 रुपये रहा। अंत में यह 16.05 रुपये या 3.50% की गिरावट दर्ज कर 441.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2015)