रेमंड (Raymond) के शुद्ध मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में रेमंड (Raymond) का शुद्ध मुनाफा 10.96% और कुल आमदनी 1.62% बढ़ी।

रेमंड का मुनाफा 33.83 करोड़ रुपये से बढ़ कर 37.54 करोड़ रुपये और आमदनी 763.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 776.40 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी की वार्षिक आमदनी भी 2,806.70 करोड़ रुपये से 0.69% मामूली बढ़त के साथ 2,826.12 करोड़ रुपये रही, मगर इसका वार्षिक लाभ 73.76 करोड़ रुपये से 54.14% घट कर 33.82 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई में रेमंड का शेयर शुक्रवार को 17.70 रुपये या 2.31% की कमजोरी के साथ 747.70 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 784.00 रुपये और निचला स्तर 398.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2017)