जेट एयरवेज (Jet Airways) करेगी वेतन वृद्धि पर लगी रोक की समीक्षा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों के बाद जेट एयरवेज (Jet Airways) अपने पायलटों की वेतन वृद्धि पर लगी रोक की समीक्षा करेगी।

कंपनी ने व्यापार में सामने आने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए पायलटों से व्यक्तिगत बलिदान देने का आग्रह किया है। वित्तीय चुनौतियों और गहन प्रतिस्पर्धा के कारण जेट एयरवेज ने वित्त वर्ष 2016-17 के बाद चालू वित्त वर्ष के लिए भी अपने कर्मियों की वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लिया था। वर्तमान में जेट एयरवेज के पास करीब 1,500 पायलट हैं।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर शुक्रवार को 4.80 रुपये या 0.94% की बढ़त के साथ 517.85 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों का शिखर 670.25 रुपये और निचला स्तर 332.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2017)