आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) का शुद्ध लाभ

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) के तिमाही और वार्षिक मुनाफे में भारी गिरावट आयी है।

कंपनी का तिमाही मुनाफा 232.57 करोड़ रुपये से 78.69% घट कर 49.54 करोड़ रुपये और वार्षिक मुनाफा 628.54 करोड़ रुपये से 78.64% कम 134.25 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर सिंटेक्स की तिमाही आमदनी 317.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 119.61% अधिक रही, जबकि इसकी वार्षिक आमदनी 1,017.24 करोड़ रुपये से 98.42% की बढ़त के साथ 2,018.48 करोड़ रुपये हुई। मुनाफे में कमी के कारण सिंटेक्स के शेयर में भी गिरावट आयी है।
आज बीएसई में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर 117.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 119.00 रुपये पर खुला। आज शुरू से ही इसमें गिरावट का रुख रहा और यह 113.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.55 बजे कंपनी के शेयर में 2.05 रुपये या 1.74% की कमजोरी के साथ 115.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)