एचसीएल टेक (HCL Tech) तैयार करेगी 12वीं पास आईटी इंजीनियर्स

एचसीएल टेक (HCL Tech) ने 12वीं पास छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने की पेशकश रखी है।

कंपनी 85% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करने वाले चेन्नई के 100 छात्रों को अपने टेक बी प्रोग्राम के तहत इस योजना का लाभ देगी। इस योजना में छात्रों को 9 महीने का क्लासरूम और 3 महीने का अंत: कार्य प्रशिक्षण दिया जायेगा। खबरों के अनुसार कंपनी पहले साल में प्रशिक्षितों को 10,000 रुपये प्रति माह वेतन देगी।
शुक्रवार को बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 0.45 रुपये या 0.05% की बेहद मामूली बढ़त के साथ 859.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 889.65 रुपये और निचला स्तर 708.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2017)