जेके टायर (JK Tyre) का घाटा बढ़ा, शेयर में गिरावट

जेके टायर (JK Tyre) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 108 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

इसके मुकाबले कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। साथ ही कंपनी का राजस्व 1,958 करोड़ रुपये से 1% घट कर 1,943 करोड़ रुपये और एबिटा 82% घट कर 70.5 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में जेके टायर का शेयर 151.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 145.00 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 140.00 रुपये तक फिसला। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 3.95 रुपये या 2.60% की कमजोरी के साथ 147.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)