इन्फोसिस (Infosys) ने लिया शेयरों की वापस खरीद का निर्णय

प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय व्यावसायिक परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने 13,000 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद का निर्णय लिया है।

आज कंपनी के निदेशक बोर्ड ने शुक्रवार के 923.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 25% प्रीमियम के साथ 1,150 रुपये प्रति के भाव पर शेयरों की वापस खरीद तय की, जबकि इनका अंकित मूल्य 5 रुपये है। उधर शुक्रवार को बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 98.05 रुपये या 9.60% की कमजोरी के साथ 923.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,080.70 रुपये और निचला स्तर 884.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2017)