एनबीसीसी (NBCC) को मिला ठेका, शेयर चढ़ा

एनबीसीसी (NBCC) को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा बोर्ड से 3,200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका वडाला (मुम्बई) में कस्टम्स इन्क्लेव प्लॉट में ऑफिस कॉम्प्लेक्स और आवासीय क्वार्टरों की योजना, डिजाइनिंग तथा निर्माण के लिए मिला है। इसके बाद आज कंपनी का शेयर 228.50 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर बुधवार के 220.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 224.00 रुपये पर खुला। करीब 11.40 बजे यह 4.70 रुपये या 2.13% की मजबूती के साथ 225.00 रुपये पर चल रहा है। (21 सितंबर 2017)