टोरेंट पावर (Torrent Power) ने मिलाया सीमेंस गमेसा से हाथ

टोरेंट पावर (Torrent Power) ने सीमेंस गमेसा (Siemens Gamesa) के साथ करार किया है।

कंपनी ने यह समझौता 120 मेगावाट क्षमता वाले विंड पावर परियोजना की स्थापना के लिए किया है। करार के तहत टोरेंट पावर इस परियोजना को विकसित करने के लिए शुरू की गयी दो एसपीवी की 100% हिस्सेदारी भी अधिग्रहित करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में टोरेंट पावर का शेयर 271.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 277.10 रुपये पर खुला। करीब 11.20 बजे के करीब 278.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसमें गिरावट का रुख रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 4.70 रुपये या 1.73% की कमजोरी के साथ 266.35 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)