सेंसेक्स पहुँचा लाल निशान में, टीसीएस (TCS) करीब 2% मजबूत

सेंसेक्स अपनी शुरुआती बढ़त खोने के साथ ही लाल निशान में पहुँच गया है।

करीब सवा 11 बजे सेंसेक्स में 22.95 अंकों की गिरावट है। वहीं प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) मजबूत स्थिति में है। टीसीएस ने उपभोक्ता व्यवहार अध्ययन सहित एडवांस्ड डेटा विश्लेषण के लिए अमेजन वेब सीरीज पर एंटरप्राइज डेटा लेक (ईडीएल) शुरू किया है। टीसीएस की ऑनलाइन सेवा बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र तेज डेटा और डेटा आधारित सूचना प्रदान करेगी। साथ ही इन क्षेत्रों की कंपनियों को उत्पाद-केंद्रित के बजाय ग्राहक केंद्रित कंपनियाँ बनने में सहाता करेगी।
बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,925.75 रुपये पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 2,925.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे टीसीएस का शेयर 56.55 रुपये या 1.93% की मजबूती के साथ 2,982.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)