बीएचईएल (BHEL) ने पंजाब में शुरू की नयी परियोजना

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने पंजाब के मुकेरियां में अपनी 18 मेगावाट की हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना का शुभारंभ कर दिया है।

बीएचईएल ने कहा है कि 9 मेगावाट की दूसरी हाइड्रो उत्पादन इकाई की शुरुआत के साथ ही कंपनी ने 18 मेगावाट की मुकेरियां हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना चरण-2 का शुभारंभ कर दिया। पंजाब के जिला होशियारपुर में मुकेरियां नहर पर स्थित यह परियोजना पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन का सतही बिजलीघर है। इस खबर का बीएचईएल के शेयर पर कोई खास असर नहीं पड़ा।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 94.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 95.55 रुपये पर खुला और 96.35 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.11% की हल्की बढ़त के साथ 94.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)