लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की इकाई को मिला 1,680 करोड़ रुपये का ठेका

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को 1,680 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को पुणे नगर निगम ने पुणे शहर के लिए पूरी जलापूर्ति प्रणाली के शोध, सर्वे, जाँच, आकलन, डिजाइन सत्यापन और दुरुस्त करने के लिए कार्य सौंपा है। पुणे नगर निगम ने मौजूदा पानी की आपूर्ति को 24X7 जल आपूर्ति में बदलने की एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,327.95 रुपये पर खुला और शुरू से ही लगातार कमजोर हो रहा है। सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास यह 20.00 रुपये या 1.51% की कमजोरी के साथ 1,307.95 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)