महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) इसलिए करेगी 500 करोड़ रुपये का निवेश

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) महाराष्ट्र के चाकण में स्थित अपने संयंत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत ई-वाहनों औऱ इनके उपकऱणों के लिए यह निवेश करेगी। 500 करोड़ रुपये का नया निवेश महिंद्रा द्वारा चाकण संयंत्र में पहले से किये जा रहे 6,500 करोड़ रुपये के निवेश में इजाफा होगा। उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर कमजोर स्थिति में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 727.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 730.00 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे तक थोड़ी उठापटक के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 9.15 रुपये या 1.26% की कमजोरी के साथ 717.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)