एचडीएफसी (HDFC) इसलिए कर रही है अपोलो म्यूनिख से वार्ता

खबरों के अनुसार एचडीएफसी (HDFC) पुनर्बीमा कंपनी अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस (Apollo Munich Health Insurance) से इसके अधिग्रहण के सिलसिले में वार्ता कर रही है।

अपोलो म्यूनिख, अपोलो और म्यूनिख आरई का संयुक्त उद्यम है, जिसमें अपोलो की 51% हिस्सेदारी है। उधर बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,811.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,844.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका शिखर भी रहा है। 3 बजे के करीब 1,802.50 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद सवा 3 बजे के आस-पास एचडीएफसी के शेयरों में 1.00 रुपये या 0.06% की मामूली कमजोरी के साथ 1,810.30 रुपये के स्तर पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)