वेदांत (Vedanta) बढ़ा सकती है जिंक का उत्पादन

वेदांत (Vedanta) अफ्रीका में अपने जिंक उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकती है।

खबर है कि जिक की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी इसके उत्पादन में बढ़ोतरी करेगी, जो एक दशक के ऊपरी स्तर पर हैं, जिससे वेदांत के लाभ में भी वृद्धि हुई है। भारत के अलावा वेदांत की जिंक परियोजनाएँ अफ्रीकी देशों दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया में मौजूद हैं। उधर बीएसई में वेदांत का शेयर 320.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 322.60 रुपये पर खुला। सत्र के मध्य में वेदांत का ऊपरी भाव 330.75 रुपये और निचला स्तर 320.25 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.10 रुपये या 2.53% की मजबूती के साथ 328.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)