शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, वेदांत और अंबुजा सीमेंट्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, वेदांत और अंबुजा सीमेंट्स शामिल हैं।

यूनियन बैंक - बैंक ने अक्टूबर 2016 में रोटोमैक ग्लोबल के खाते को एनपीए की श्रेणी में डाल दिया था।
बैंक ऑफ इंडिया - बैक को नयी शेयर पूँजी जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस ने इरोज इंटरनेशनल की 5% हिस्सेदारी खरीदी।
फोर्टिस हेल्थकेयर - प्रमोटरों की शेयरधारिता 8.85% से 5.87% रह गयी।
एचडीएफसी - कंपनी ने सेंट्रल योजना के तहत 2,800 करोड़ रुपये बतौर ऋण आवंटन किये।
बैंक ऑफ बड़ौदा - रोटोमैक में बैंक का 456 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - आईसीआरए ने विभिन्न बॉन्डों की रेटिंग में संशोधन किया।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को एनएचएआई से 380.07 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
वेदांत - वेदांत अफ्रीका में अपने जिंक उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकती है।
अंबुजा सीमेंट्स - चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स के मुनाफे में 77.12% की बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)