स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को मिला बीएमडब्ल्यू (BMW) से ठेका

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को जर्मनी की मशहूर बहुराष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) से ठेका मिला है।

कपनी को यह ठेका करीब 46,000 स्टील पहियों की आपूर्ति के लिए प्राप्त हुआ है। स्टील स्ट्रिप्स अपने चेन्नई वाले संयंत्र से पहियों को बीएमडब्ल्यू के लीपजिग में स्थित संयंत्र में भेजेगी। इस कार्य से स्टील स्ट्रिप्स की यूरोप में स्थिति और भी मजबूत होगी। उधर बीएसई में भी कंपनी का शेयर 2% से ज्यादा ऊपर चढ़ा हुआ है। 968.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज यह 988.85 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयरों में 21.60 रुपये या 2.23% की बढ़ोतरी के साथ 990.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)