बीएचईएल (BHEL) को मिला 1,034 करोड़ रुपये का ठेका

बीएचईएल (BHEL) को हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने 1,034 करोड़ रुपये मूल्य का कार्य सौंपा है।

इसके तहत बीएचईएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की विशाखापट्टनम में स्थित विजाग रिफाइनरी विस्तार परियोजना पर गैस टर्बाइन आधारित कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना करेगी। इस संयंत्र के माध्यम से हिंदुस्तान पेट्रोलियम अपनी विद्युत और भाप-शक्ति की जरूरत को पूरा करेगी।
इस खबर का दोनों कंपनियों के शेयर पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 93.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 93.55 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 92.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 380.90 रुपये के मुकाबले 385.90 रुपये पर खुला। 1 बजे के आस-पास यह 1.85 रुपये या 0.49% की मजबूती के साथ 382.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)