ल्युपिन (Lupin) को मिली अमेरिकी दवा नियामक की मंजूरी

प्रमुख दवाई उत्पादन कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी ओरल सस्पेंशन हेतू अपनी ओसेल्टामिविर फॉस्फेट के लिए प्राप्त हुई, जो कि हॉफमैन-ला रोशे की टैमिफ्लू में इस्तेमाल होने वाली दवा का जेनेरिक संस्कऱण है। दूसरी तरफ बीएसई में ल्युपिन का शेयर 815.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 816.00 रुपये पर खुला। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 2.45 रुपये या 0.30% की कमजोरी के साथ 813.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,498.40 रुपये और निचला स्तर 782.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)