सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) को मिला 520 करोड़ रुपये का ठेका

सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 520.3 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर भारतमाला परियोजना के तहत विशाखापट्टनम पोर्ट रोड की चार लेनिंग के लिए प्राप्त हुआ। इस प्रोजेक्ट की निर्माण अवधि 550 दिनों की है। ठेका मिलने से सद्भाव इन्फ्रा के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में सद्भाव इन्फ्रा का शेयर 134.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 136.85 रुपये पर खुला। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 2.01% की मजबूती के साथ 137.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 157.50 रुपये और निचला स्तर 89.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)