कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने किये डिबेंचर जारी

आज कैपिटल फर्स्ट (Capital First) की डिबेंचर समिति की बैठक हुई।

बैठक में 100 करोड़ रुपये के ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 10 लाख रुपये प्रति वाले 100 करोड़ रुपये के ही गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का निर्णय लिया गया। 8.40% की कूपन दर वाले इन डिबेंचरों को एनएसई के ऋण सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 678.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 688.00 रुपये पर खुला, जो इसका ऊपरी स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 0.19% की कमजोरी के साथ 677.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)