रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) की सहायक कंपनी ने किया दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख

रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के शेयर में 4.50% से अधिक की बढ़त आयी है।

दरअसल रिलायंस इन्फ्रा की सहायक कंपनी दिल्ली एय़रपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस (डीएमएई) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के खिलाफ मध्यस्थता निर्णय जीतने के लागू करवाने के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया है। हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय की एकल न्यायाधीष वाली बेंच डीएमएई के पक्ष में सुनाया था।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 424.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 422.10 रुपये पर खुला। निचले स्तरों से संभलकर करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 19.45 रुपये या 4.58% की मजबूती के साथ 433.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)